Breaking News

#हरदोई:- कछौना-शारदा नहर में शौच गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबने से मौत#



#हरदोई:- कछौना-शारदा नहर में शौच गए युवक का पैर फिसलने से नहर में डूबने से मौत#

#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा त्यौरी मतुआ के ग्राम लालपुर निवासी 28 वर्षीय युवक गौरब सिंह शुक्रवार को शारदा नहर लखनऊ ब्रांच में पैर फिसलने से निधन हो गया। मृतक के दो छोटे मासूम बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है। शुक्रवार की अपराह्न मृतक युवक गौरब सिंह पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर मजरा त्यौरी मतुआ थाना कछौना शारदा नहर लखनऊ ब्रांच डबल नहर पर बहती नहर में शौचक्रिया के दौरान पैर फिसलने से डूब गए। स्थानीय लोगों ने कूद कर बाहर निकलने का प्रयास किया, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले जाया गया, जहां पर तैनाद डॉक्टर सद्दाम ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के दो मासूम बच्चे पुत्र युवराज 5 वर्ष व बिटया अनाया दो वर्ष की है। जिनके सिर के ऊपर से पिता का साया उठ गया है#

No comments