Breaking News

#हरदोई:- विद्यालय मर्जर पॉलिसी का ग्रामीणों ने किया विरोध#


#हरदोई:- विद्यालय मर्जर पॉलिसी का ग्रामीणों ने किया विरोध#

#हरदोई: स्कूलों के मर्जर पर चर्चा करने हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित पाण्डेय मंत्री रूपेश अवस्थी के नेतृत्व मे विभिन्न ग्रामसभाओं से आए प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व अभिभावकों ने विद्यालयों के मर्जर पर चिंता व्यक्त की। ग्राम प्रधान फैजूल्लापुर अजय पाल ने कहा कि वह मर्जर नियम से बिलकुल भी सहमत नहीं है और अपनी असहमति व्यक्त करते है। ग्रामसभा बिलालपुर के अभिभावकों भगवान शरण, सर्वजीत, राजकुमार, वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय घूरहा की दूरी 4 किलोमीटर है रास्ता अत्यंत ही झाड़ियों युक्त है अगर बिलालपुर को बन्द किया गया तो गांव के बच्चे बाहर पढ़ने नहीं जा पाएंगे क्योंकि इतनी दूर बच्चे अकेले जाएंगे नहीं और हम दिहाड़ी मजदूर है अगर हम बच्चों को छोड़ने गए तो हमारी आजीविका प्रभावित होगी। प्राथमिक विद्यालय निज़ामपुर के अभिभावक रमनेश मिश्रा ने कहा कि निज़ामपुर को सैदपुर मे मर्ज किया जा रहा है बीच मे हाइवे पड़ता है निज़ामपुर के बच्चे हाइवे क्रॉस करके पढ़ने नहीं जा पाएंगे। प्राथमिक विद्यालय लोकपुर के अभिभावक सुनील कुमार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कुसुमा 2 किलोमीटर दूर है बच्चे छोटे है और यदि विद्यालय बन्द किया गया तो गांव के बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष प्रताप सिंह, उदय प्रताप, पंकज गौतम, अशोक कुमार सहित अनेको शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे#

No comments