#हरदोई:- अमरनाथ यात्रा के लिए बालामऊ से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना#
#हरदोई:- अमरनाथ यात्रा के लिए बालामऊ से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना#
#दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह लगाए बाबा बर्फिनी के जयकारे#
#हरदोई: कछौना- कस्बे से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए सोमवार को अमरनाथ यात्रा पर कछौना बालामऊ से करीब 32 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था गाड़ी संख्या 13351 जम्मूतवी ट्रेन से रवाना हुआ बालामऊ रेलवे स्टेशन से 32 श्रद्धालु ट्रेन द्वारा बाबा बर्फिनी के दर्शन के लिए रवाना हुए। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में दर्शन के लिए काफी उत्साह दिखा और रेलवे स्टेशन पर ही बाबा बर्फानी के जयकारे लगाने लगे।जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018से लगातार बालामऊ से अमरनाथ यात्रियों का यह जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाता है। इस बार भी 32 लोगों का दूसरा जत्था दर्शन के लिए रवाना हुआ हैं। लगभग 15 दिनों की यात्रा कर यह जत्था वापस बालामऊ के लिए रवाना होगा#
#बालामऊ रेलवे स्टेशन पर अचानक से सभी की निगाहें स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों पर मुड़ गई। कारण था कि यह यात्री भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे। जब जानकारी हुई तो पता चला कि यह यात्री बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालामऊ से बाबा अमरनाथ की यात्रा पर दूसरा जत्था निकल चुका है। इस जत्थे में शामिल श्रद्धालु करणी सेना के जिला अध्यक्ष रमन सिंह बताते हैं कि वह और उनके साथी वर्ष 2018 से लगातार बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाते है। शुरुआत में कुछ ही श्रद्धालु हुआ करते थे मगर अब इनके साथ भीड़ बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते इस बार भी उनके साथ 32 लोगों का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़ा। रमन सिंह बताते हैं कि वह बालामऊ से ट्रेन द्वारा जम्मूतवी पहुंचेगे, जहां पर#
#सभी श्रद्धालुओं का मेडिकल परीक्षण रजिस्ट्रेशन होगा इसके बाद अमरनाथ यात्रा पर निकल पड़ेंगे। फिर कई दिनों की यात्रा को पूरी कर यह श्रद्धालु वापस बालामऊ आ जाएंगे। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में रमन सिंह , ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव , शीलू सैनी , जितेंद्र सिंह लाल , शैवाल, , टिल्लू सिंह , हिमांशु श्रीवास्तव ,शोले मांझी ,शीलू सैनी नीरज चौरसिया ,नीरज ,ब्रज मोहन सोनी , रामकुमार मौर्य , प्रदीप सिंह , संदीप अवस्थी , राम जी मौर्य सर्वेश मिश्रा ,संतोष ,सन्नी बाबा विशाल गुप्ता दिनेश सोनी आशीष शुक्ला अंकुर अग्रवाल कान्हा राकेश शर्मा सहित श्रद्धालु बाबा बर्फिनी की यात्रा पर गए हैं इन श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जय मां शारदा कम्युनिकेशन से शांतनु गुप्ता श्री राम इलेक्ट्रॉनिक रामेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल द्वारा श्रद्धालुओं भक्तों का माल्यार्पण कर लड्डू व पानी की बोतल देकर यात्रा मंगलमय की कामना की डा० मुख्तार द्वारा शिव भक्तों को मिष्ठान की व्यवस्था कराई इसी क्रम में महेंद्र जायसवाल द्वारा भक्तों को गुप्त दान किया गया इससे श्रद्धालुओ में उत्साह की भावना जागृत हुई इस मौके पर अमित सिंह , दुर्गेश सिंह जे०बी० सिंह उपस्थित रहे#
No comments