Breaking News

#हरदोई:- डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण व पौधारोपण कर मनाया उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का 52वां जन्मदिन#


#हरदोई:- डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरण व पौधारोपण कर मनाया उच्च शिक्षा राज्यमंत्री का 52वां जन्मदिन#

#हरदोई: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा शाहाबाद नगर के अध्यक्ष दीपकमल राठौर के नेतृत्व में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जनपद हरदोई के शाहाबाद विधानसभा के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित करने के तत्पश्चात  पर पौधारोपण कर शिक्षा राज्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। अध्यक्ष दीपकमल राठौर ने कहा कि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने विपरीत परिस्थितियों से लड़कर आज जिस तरह से राजनीति में आगे बढ़कर शाहाबाद विधानसभा का नाम रोशन किया ये समाज के लिये बहुत गर्व की बात है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा शाहाबाद नगर टीम के पदाधिकारियों द्वारा फल वितरित कर व पौधरोपण कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की गई#

#भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष दीपकमल राठौर, नगर उपाध्यक्ष सचिन राठौर,अभय शर्मा कंचन, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राठौर, नगर मंत्री नीरज राजपूत ,आलोक शर्मा ने कहा कि मंत्री जी शाहाबाद विधानसभा का गौरव हैं, उन्होंने सदैव समाज के साथ साथ हर वर्ग के लोगो की मदद की है। सभी के सुख दुख में वो सदैव खड़ी रहती हैं। हम सभी को उन पर नाज है। ईश्वर से कामना है कि वो सदैव स्वस्थ रहें व इसी तरह लोगो की मदद करती रहें#

#फल वितरण में भाजपा ओबीसी मोर्चा शाहाबाद नगर अध्यक्ष दीपकमल राठौर के साथ सरकारी अस्पताल के डाॅक्टर रिजवान जीशान , नीरज राजपूत  भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष सचिन राठौर, अभय कंचन शर्मा, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राठौर, नगर मंत्री नीरज राजपूत, आलोक शर्मा उपस्थित रहे#

_____________________________

#हरदोई:- 17 जुलाई से 05 सितम्बर तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 लागू/ डीएम#

#हरदोई: जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत आदेश#

#उन्होने कहा है कि जनपद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं करेगा, इसके साथ ही त्योहारो के अवसर पर अनुमन्य सीमा से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यन्त्र नहीजायेगा। इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय लखनऊ के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियत्रंण) नियम में दिये गये प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा तथा कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोगों की भावना आहत हो या उनमें विद्वेश या तनाव पैदा हो एवं किसी भी अग्रणी व्यक्ति का पुतला लेकर चलना व फूंकना प्रतिबन्धित रहेगा इसलिए कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, अथवा अन्य किसी सरकारी कार्यालय के प्रांगण में कार्य दिवस में बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन, जुलूस का कार्यक्रम आयोजित करना अथवा अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र करना प्रतिबन्धित किया जाता है और सायं 05 बजे के बाद उक्त परिसर में किसी भी दशा में एकत्रित होना अथवा धरना आदि के रूप में बैठना पूर्णतया निषिद्ध है और कोई भी व्यक्ति अपने बैग, झोला, अटैची अथवा वाहन को मजिस्ट्रेट अथवा पुलिस द्वारा चेक कराने से मना नहीं करेगा#

______________________________

#श्री कालसेन बाबा महाराज मंदिर पर बेहटा गोकुल में 17वा कांवरिया शिविर का शुभारंभ हुआ#

#हरदोई: हर साल की तरह श्री कालसेन बाबा महाराज मंदिर पर बेहटा गोकुल में 17वा कांवरिया शिविर का शुभारंभ हुआ।आयोजक खुशीराम गुप्ता ने बताया कि 17वें कांवरिया सेवा शिविर(बेहटा गोकुल)के पूजन कार्यक्रम में पूज्य संत योगेश्वर बाबा अटवा,पूर्व राज्यमंत्री/जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ#

#कार्यक्रम का आयोजन भोलेनाथ के परम भक्त खुशी राम गुप्ता के द्वारा पिछले 16 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है#

#सामूहिक पूजा अर्चना में बाबा भरत स्वरूप दास, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्र नवनीत गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्र श्यामू त्रिवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदयवीर सिंह, मोनू त्रिवेदी, मोहन लाल गुप्ता संजीप गुप्ता, अनूप सिंह, सतीश सिंह, सुशील राठौर,धीरज सिंह राठौर ऋषभ गुप्ता संतोष सिंह चौहान सहित तमाम लोग शामिल रहे#

______________________________

#हरदोई:- आजमगढ़ सहित आठ जिलों में मंगलवार को लगेगा रोजगार मेला, महिला परिचालकों की होगी भर्ती#

#हरदोई: के कार्यवाहक रीजनल मैनेजर इंजीनियर रमेश कुमार ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए संविदा परिचालक पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस कड़ी में 22 जुलाई को हरदोई ,मेरठ, इटावा, आजमगढ़ और देवीपाटन (गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती) जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों को नियत स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा, जहां उनका ऑफलाइन सत्यापन किया जाएगा#

#इस क्रम में 25 जुलाई को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा और प्रयागराज में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा#

#महिला परिचालक पद पर रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सी सी सी कंप्यूटर प्रमाणपत्र, और यदि उपलब्ध हो तो एनसीसी, एनएसएस, या उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) जैसे अतिरिक्त योग्यता प्रमाणपत्र शामिल हैं#

#इसके अलावा, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी#

#रोजगार मेलों में भाग लेने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। चयन के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और न्यूनतम योग्यता 12वीं पास जरूरी है। इसके अलावा, एन सीसी'बी' प्रमाण पत्र, एन एस एस, या स्काउट गाइड संस्था का राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र रखने वाली महिलाएं भी पात्र होंगी। इन दस्तावेजों के बिना भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास तथा सी सी सी कंप्यूटर प्रमाणपत्र अनिवार्य है#

#इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है#

No comments