Breaking News

#हरदोई:- सुरसा- मनरेगा का फर्जीवाड़ा: तालाब खोदते मजदूरों को तो देखिये#


#हरदोई:- सुरसा- मनरेगा का फर्जीवाड़ा: तालाब खोदते मजदूरों को तो देखिये#

#हरदोई: जिले में मनरेगा को लूटने का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। ये फोटो तालाब खुदाई की हैं, पर इसमें न तो तालाब दिख रहा है, और न ही कोई श्रमिक! मतलब साफ है, सरकारी धन का गबन करने के लिए ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकि सहायक व ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी कार्यों को दर्शाया जा रहा है। यह तस्वीरें- सुरसा विकास खंड के ग्राम पंचायत कैरमैर की हैं#

#विदित हो कि पिछले दो सप्ताह से उक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत तालाब व चकरोड निर्माण कागजों पर हो रहा है, किंतु धरातल पर कहीं कोई काम न होने से जिम्मेदारों द्वारा फर्जी फोटो से श्रमिकों की अटेंडेंस लग रही है। इससे पूर्व 26 जून को आम खाते नाबालिक बच्चों को श्रमिकों के तौर पर तालाब खुदाई के लिए दर्शाया गया था, जबकि उन्ही बच्चों को चकरोड निर्माण में भी उसी दिन बतौर श्रमिक दर्शाया गया#

#जिसके बाद 29 जून को गांव की चौपाल पर बैठे बच्चोंव बुजुर्गों की फोटो अपलोड कर तालाब खुदाई में श्रमिकों के तौर पर दर्शाया गया। उक्त ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 50 से अधिक श्रमिकों के नाम पर फर्जी तरीके से जियो टैगिंग कर अटेंडेंस लगाई जा रही है, किंतु ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं#

No comments