Breaking News

#हरदोई:- मल्लावां- ट्रिपिंग,रोस्टिंग् व फेस व लोकल फाल्ट की समस्या ने लोगो का जीना किया बेहाल#


#हरदोई:- मल्लावां- ट्रिपिंग,रोस्टिंग् व फेस व लोकल फाल्ट की समस्या ने लोगो का जीना किया बेहाल#

#हरदोई: मल्लावां- तेज हवा व हल्की बारिश के  चलते मल्लावां विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप्प हो जाती है।  रोज रोज कई कई घंटे हो रही ट्रिपिंग के चलते  लोगो को बिजली न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है#

#हरदोई: मल्लावां- उपकेंद्र पर  बीकापुर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति होती है। सोमवार की शाम  को हल्की बारिश व तेज हवा के चलते  विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जो कई घंटों के बाद सही हो सकी। इसी तरह मंगलवार को सुबह 11 बजे पेड़ो की छटाई के नाम पर  बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी गई जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि विद्युत उपकेंद्र पर बिजली आती रही। उपभोक्ता रहुला, संजय, नरेश, दीपक ने बताया कि सोमवार की शाम को बिजली पावर हाउस पर आ रही थी वहां पर कई कर्मचारी घूम रहे थे जब उनसे बिजली ठीक करने को कहा गया तो बताया कि रात के कर्मचारी नही आये है जब आएंगे तब  ठीक होगी और किसी के साथ गाड़ी पर बैठकर चले गए। जब लोगो ने इसकी शिकायत जेई से की तो रात में फाल्ट ठीक कर बिजली बहाल की गई।  मंगलवार को सुबह 11 बजे फिर से पेड़ो की छटाई के नाम पर विधुत आपूर्ति बंद कर दी गई जो शाम तक बन्द रही।   बिजली न आने से मल्लावां उपकेंद्र का क़स्बा फीडर बंद रहा क्षेत्र के करीब 21 हजार उपभोक्ता बिजली न मिलने से गर्मी व उमस से परेशान रहे।  उपभोक्ताओं को करीब 8 घंटे बाद शाम 7 बजे बिजली मिल सकी। जेई एहतिशाम अहमद ने बताया कि बारिश व तेज हवा के चलते फाल्टों की संख्या बढ़ जाती है। इसी लिए जहाँ जहाँ तार पेड़ो की डालो पर रखे है उनको छटवाया जा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके#

No comments