#हरदोई:- निरीक्षण खाद बिक्री केन्द्र मंडलायुक्त ने किया खाद बिक्री केंद्रों का निरीक्षण#
#हरदोई:- निरीक्षण खाद बिक्री केन्द्र मंडलायुक्त ने किया खाद बिक्री केंद्रों का निरीक्षण#
#हरदोई: जनपद आगमन के दौरान आज मंडलायुक्त रोशन जैकब ने विभिन्न स्थानों मे सरकारी खाद बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह बम्हना खेड़ा स्थित बहुउद्देशीय प्रा0 ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) लिमिटेड के उर्वरक वितरण केंद्र पहुँची। यहाँ पर उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से उर्वरक की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज देखे। संबंधित अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आधार कार्ड व खतौनी के बिना उर्वरक वितरित न की जाए। किसानों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि उतनी ही उर्वरक क्रय की जाए जितने की आवश्यकता हो। अतिरिक्त उर्वरक क्रय करके अनावश्यक संग्रह न किया जाए। इसके उपरांत उन्होंने संडीला में सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के इफको खाद बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों का नियमित रखरखाव किया जाए। स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर को प्रतिदिन अद्यतन किया जाए। उन्होंने किसानों से भी संवाद किया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद बिक्री केंद्रों पर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments