Breaking News

#हरदोई:- कार्यालय उप निबन्धक, सवायजपुर भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास#


#हरदोई:- कार्यालय उप निबन्धक, सवायजपुर भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास#


#हरदोई:- कार्यालय उप निबन्धक, सवायजपुर भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास#

#हरदोई: की सवायजपुर तहसील में कार्यालय उप निबन्धक, सवायजपुर भवन निर्माण का शिलान्यास श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल निर्देशन में रवीन्द्र जायसवाल जी, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा आज वर्चुअली सम्पन्न किया गया। उप निबन्धक कार्यालय सवायजपुर के भवन के निर्माण कार्य की लागत धनराशि रू0 228.95 लाख स्वीकृत है। निर्माण कार्य हेतु कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि० लखनऊ नामित है। इस अवसर पर सवायजपुर के मा० विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती शैलजा सिंह एवं मण्डल प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा तहसील सवायजपुर की जनता भी उपस्थित रही। उप महानिरीक्षक निबन्धन, सीतापुर वृत्त, सीतापुर निरन्जन कुमार, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, हरदोई प्रवीण कुमार यादव, उप निबन्धक सदर अखिलेश प्रताप सिंह, उप निबन्धक बिलग्राम मनोज कुमार मिश्र, उप निबन्धक शाहाबाद प्रवीण कुमार एवं उप निबन्धक सवायजपुर कु० नेहा भी उपस्थित रही#

No comments