#हरदोई:- एक पेड़ मां के नाम अभियान में युवा मंडल सदस्यों द्वारा पौधरोपण#
#हरदोई:- एक पेड़ मां के नाम अभियान में युवा मंडल सदस्यों द्वारा पौधरोपण#
#हरदोई: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा जिले भर में युवा मंडल सदस्यों के माध्यम से पौधरोपण कराया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, प्रतिमा वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में मेरा युवा भारत के युवा मंडल सदस्य अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण के साथ साथ स्थानीय जनों को आपने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण तैयार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । इसी कड़ी में कछौना स्थित खेल मैदान सपहैया में मैदान के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाए गए । युवा मंडल अध्यक्ष असीम अली द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जामुन महुआ,नीम सागौन, शहतूत एवं अन्य पेड़ लगाए गए। सभी युवा मंडल सदस्यों अतुल कुमार, ओमकार, गोविन्द, दिनेश, रामसिंह, प्रदीप द्वारा शपथ ली गई कि समय समय पर पौधों में पानी देकर उनकी देखभाल करते रहेंगे । जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में विभिन्न युवा मंडल सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पौधरोपण कराया जा रहा है#
No comments