#हरदोई:- आरओ/ एआरओ परीक्षा विवेकानंद सभागार परीक्षा को शुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशों का पालन हो/ प्रफुल्ल त्रिपाठी#
#हरदोई:- आरओ/ एआरओ परीक्षा विवेकानंद सभागार परीक्षा को शुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशों का पालन हो/ प्रफुल्ल त्रिपाठी#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में परीक्षा में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों की 20 अंको की एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली गई जिसमें रिजर्व सहित कुल 108 अधिकारी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने बताया की परीक्षा में 12 से कम अंक प्राप्त करने वालों का पुनः प्रशिक्षण कराया जाएगा तथा टेस्ट लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आए जिला समन्वयक द्वारा परीक्षा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों की परीक्षा से सम्बंधित जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments