Breaking News

#हरदोई:- जन सुनवाई कलेक्ट्रेट तारांकित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- जन सुनवाई कलेक्ट्रेट तारांकित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- जन सुनवाई कलेक्ट्रेट तारांकित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने बड़ी संख्या में जन शिकायतों को सुना तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। आज जन सुनवाई के दौरान कुल 113 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर ही पात्रों को वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन से आच्छादित कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गाे के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। आज कुल 04 बुजुर्गाे के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी अनुनय झा की जन सुनवाई के दौरान ही कुल 134 बुजुर्गाे के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बटवारा, पैमाइश व अविवादित वरासत के प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाये। धारा 38 के वादों को तेजी से निस्तारित कराया जाये। रिपोर्ट लगाने में अनावश्यक देरी न की जाये।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के प्रकरणों को लंबित न रखा जाये। भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर त्वरित कराये। तारांकित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाये। मुकर सिंह नाम के एक व्यक्ति को मौके पर ही पेंशन व आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाया गया। शान्ती देवी नाम की महिला को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया गया। प्रीती देवी, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है, को निराश्रित पेंशन का लाभ दिलाया गया। उनके दोनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। इसके साथ ही उनका राशन कार्ड भी बनवाया गया। रामबली नाम के एक दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से व्यवसाय के लिए 20 हजार रूपये का ऋण दिलाया गया। माया प्रकाश नाम के एक व्यक्ति को वृद्धावस्था पेंशन व आयुष्मान कार्ड दोनों का लाभ दिलाया गया। बिलग्राम के ग्राम परचल रसूलपुर के एक दृष्टिबाधित दिव्यांग रघुबीर को प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम को जिलाधिकारी ने दिए। पुष्पा नाम की एक महिला जिनके पति का हाल ही में देहांत हुआ था को, को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की धनराशि दिलाने की कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने उनके दोनों बच्चो को बाल सेवा योजना से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि महिला का आवास कच्चा है तों उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नहने राम व उपजिलाधिकारी भूमिका राजबहादुर आदि उपस्थित रहे#

No comments