Breaking News

#हरदोई:- को नहीं मिल रहा सीएमओ, अब डा. अरविन्द सचान प्रभारी सीएमओ बने, कार्यवाहक सीएमओ रहे डा. धीरेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप#


#हरदोई:- को नहीं मिल रहा सीएमओ, अब डा. अरविन्द सचान प्रभारी सीएमओ बने, कार्यवाहक सीएमओ रहे डा. धीरेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप#

#हरदोई: कानपुर में जहाँ एक जिले में दो दो सीएमओ की नियुक्ति हो जाने से घमासान मचा रहा है, जबकि हरदोई जिले में कई माह से स्थाई सीएमओ की नियुक्ति न होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। शासन स्तर से आज प्रभारी सीएमओ डॉ. धीरेंद्र सिंह से प्रभार हटाकर डॉ. अरविंद सचान को अब प्रभारी सीएमओ बनाया गया है। एडी चिकित्सा एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यावहक सीएमओ डा. धीरेन्द्र सिंह के अस्वस्थ होने के कारण शासन स्तर की बैठकों में विभाग का सुस्पष्ट प्रतिनिधित्व न हो पाने से विभागीय कार्यों के संपादन एवं निस्तारण में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, यही नहीं वित्तीय अनियमितता एवं स्वास्थ्य केंद्रों से अवैध वसूली व गलत पोस्टिंग आदि की शिकायतों के दृष्टिगत डा. धीरेन्द्र सिंह से प्रभार हटाकर एसीएमओ डा. अरविन्द सचान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रभार दिया जाता है। सवाल ये उठता है कि आखिर जिले को स्थाई सीएमओ क्यों नहीं मिल पा रहा है#

No comments