Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- इकलौते विद्युत उपकेंद्र पलिया से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल नहीं एक से दो घंटे लाइट ग्रामीण क्षेत्र के लोग गर्मी से बेहाल लो वोल्टेज के चलते उपकरण बने शोपीस विद्युत संबंधी अधिकारी उपभोक्ताओं के नहीं करते हैं फोन रिसीव#


#हरदोई:- हरपालपुर- इकलौते विद्युत उपकेंद्र पलिया से ग्रामीण क्षेत्रों में मिल नहीं एक से दो घंटे लाइट ग्रामीण क्षेत्र के लोग गर्मी से बेहाल लो वोल्टेज के चलते उपकरण बने शोपीस विद्युत संबंधी अधिकारी उपभोक्ताओं के नहीं करते हैं फोन रिसीव#

#हरदोई: हरपालपुर- इकलौते पावर हाउस पलिया में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में लाइट ग्रामीणों को 1 से 2 घंटे मिल रही है वह भी लो वोल्टेज के चलते उपकरण भी शो पीस बना कर रह गए हैं। विद्युत संबंधी एसडीओ व एसीएन विद्युत उपभोक्ताओं के फोन तक रिसीव नहीं करते। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार 18 घंटे बिजली मिल रही है। मगर जमीनी हकीकत में ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 2 घंटे लाइट नसीब में मिल रही है। लोगों से जानकारी लेने के बाद पता चला है कि पलिया विद्युत उपकेंद्र को रूपापुर से विद्युत लाइन 33000 को जोड़ा गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की उम्मीद लाइट को लेकर और बढ़ गई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगा कि हम लोगों को जो मुख्यमंत्री के वादे के अनुसार अब 18 घंटे लाइट मिलेगी। लेकिन नई लाइन भी थोड़ी सी बारिश में खराब हो जाती है। ओर घंटों इंतजार करने के बाद वह लाइट सही होकर हम लोगों को मिल पाती है। इस समय लो वोल्टेज से उपकरण जो है वह शोपीस बन गए हैं। फ्रिज, कूलर पानी मोटर सभी उपकरण शो पीस है#

No comments