Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- का ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम जुलूस मीर सराय इमामबाड़ा पर पहुंच कर सकुशल संपन्न#


#हरदोई:- पिहानी- का ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम जुलूस मीर सराय इमामबाड़ा पर पहुंच कर सकुशल संपन्न#


#हरदोई:- पिहानी- का ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम जुलूस मीर सराय इमामबाड़ा पर पहुंच कर सकुशल संपन्न#

#शिया समुदाय के लोगों ने पिहानी कोतवाल सहित सभी ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों की मेहनत को किया सलाम#

#अधिकारियों की अब निगाह नौवी व दसवीं के जुलूसों पर#

#हरदोई: नबाव अरसद जैदी ने ड्यूटी सभी पुलिस अधिकारियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद कहा है#

#रज्जन रिजवी ने कहा कि पुलिस अधिकारी, चाहे वे किसी भी रैंक या विभाग में हों, हमारे समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी ड्यूटी में अक्सर जोखिम, कठिन परिस्थितियाँ और लंबी अवधि शामिल होती हैं। वे हमारे मोहर्रम के जुलूसों में सुरक्षित रखने, अपराधों को रोकने अथक प्रयास करते हैं। इसलिए, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन,एसडीएम शाहाबाद, सीओ हरियावा, कोतवाल विद्यासागर पाल, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह के समर्पण, और निस्वार्थ सेवा के लिए, हमें उन्हें धन्यवाद दे रहे है। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से जुलुस शांतिपूर्वक निकाला#

No comments