Breaking News

#हरदोई:- एक पेड़ मां के नाम अभियान#


#हरदोई:- एक पेड़ मां के नाम अभियान#

#हरदोई: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, जिला गंगा समिति एवं नाग फाउंडेशन द्वारा आंबेडकर पार्क, सैय्यापूर्वा में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, प्रतिमा वर्मा एवं जिला परियोजना अधिकारी, अश्वनी कुमार मिश्रा ने उपस्थित युवाओं को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण पर विचार साझा किए। बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण तैयार करने के लिए वृक्ष बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर नींब, आंवला, आम, अनार के पौधे लगाकर फलदार, और छायादार वृक्षों का महत्व भी समझाया गया। जिला युवा अधिकारी द्वारा स्थानीय निवासियों से अपील की गई कि समय समय पर पौधों में पानी देकर उनकी देखभाल करते रहे जिससे कुछ सालों में ही इन पौधों के पेड़ बन जाने पर बेहतर  पर्यावरण और स्वस्थ जीवनशैली में सहायक होगा। बताया कि जुलाई माह में विभिन्न युवा मंडल सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पौधरोपण कराया जाएगा#

No comments