Breaking News

#हरदोई:- फुटपाथ पर बैठकर #निशुल्क मरीज देख रहे डा. सीके गुप्ता#


#हरदोई:- फुटपाथ पर बैठकर #निशुल्क मरीज देख रहे डा. सीके गुप्ता#

#हरदोई: बाल रोग विशेषज्ञ डा. सीके गुप्ता के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय के सीज होने के बाद जहाँ आईएमए ने प्रशासन से हॉस्पिटल को खुलवाने की मांग की वहीं डा. ने स्वयं ही मरीजों की सीज अस्पताल पर संख्या बढ़ती देख फुटपाथ पर बैठकर ओपीडी शुरू कर दी है। डा. सीके गुप्ता द्वारा इस दौरान पूर्ण रूप से निःशुल्क ओपीडी संचालित की जा रही है#

#डा. गुप्ता के अनुसार शार्ट शर्किट की वजह से मामूली आग लगी थी, हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा सक्रियता के कारण कोई हताहत नही हुआ था, अफरा तफरी मच गई थी, 25 हजार के नुकसान का आंकलन फायर ब्रिगेड द्वारा किया गया, इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के चिकित्सालय सील कर दिया गया था, किंतु मरीज आने का सिलसिला जारी है, ज्यादा भीड़ को देखते हुए उन्होंने वापस लौटाने के बजाय फुटपाथ पर ही बैठकर मरीजों को निशुल्क ओपीडी सुविधा देना उचित समझा#

No comments