#हरदोई:- कोतवाली शहर के अंतर्गत मो. सुभाष नगर निवासी प्रियंका विवाहिता की हत्या कर फाँसी पर लटकाया#
#हरदोई:- कोतवाली शहर के अंतर्गत मो. सुभाष नगर निवासी प्रियंका विवाहिता की हत्या कर फाँसी पर लटकाया#
#हरदोई: कोतवाली शहर के अंतर्गत मो. सुभाष नगर निवासी प्रियंका का विवाह लगभग 6-7वर्ष पूर्व सुभाष नगर (बुढ़बा तालाब)के ही निवासी रूपक तिवारी के साथ हुआ था ,जिनसे दो पुत्री है,आज सुबह लगभग 4 बजे मृत्यु लखनऊ के 443 द्वारिका धाम कालोनी जानकीपुरम में हो गई।मृतिका के परिजनों का आरोप है कि प्रियंका के पति ने मार-मार कर हत्या कर दी फिर फाँसी पर लटकाया।परिजनों को सूचना देने से पूर्व ही कराया दिया पोस्टमार्टम । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी काफी चोटों का जिक्र है। जैसे कि सर के पीछे ओर गर्दन के ऊपर ,हांथों पर ,सीने में भी चोटें है,गर्दन में भी निशान है गला दबाने के । रूपम का परिवार व रूपम घर छोड़ कर सभी हुए गायब।ये संदेह की बात है,अगर हत्या नहीं कि तो क्यो भागे घर छोड़कर ,विवाहिता के शरीर को देखकर कोई बता देगा कि हत्या हुई है#
#विवाहिता के परिजन कल पुनः पोस्टमार्टम करना चाहा रहे, पोस्टमार्टम होने के बाद सच निकल कर सामने आएगा।पुलिस ने डेड बॉडी को सील कर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।बच्चों का भी कहना है पापा ने मम्मी को मारा फिर गर्दन दबाई।मृतिका के जब परिजन लखनऊ स्थित आवास पे पहुँचने पर पूरे मकान में खून के निशान व चूड़ियां टूटी हुई पूरे मकान में बिखरी हुई मिलीं।जिसका वीडियो परिजनों के पास मौजूद हैं#
No comments