Breaking News

#जालौन:- रामपुरा- पंचनद से निकली द्वितीयभोले बाबा की विशाल कावड़ यात्रा, बम भोले एवं सनातनी जयघोष से गूंजा आकाश, महिलाओं बालिकाओं की बढ़ चढ़कर रही हिस्सेदारी#


#जालौन:- रामपुरा- पंचनद से निकली द्वितीयभोले बाबा की विशाल कावड़ यात्रा, बम भोले एवं सनातनी जयघोष से गूंजा आकाश, महिलाओं बालिकाओं की बढ़ चढ़कर रही हिस्सेदारी#


#जालौन:- रामपुरा- पंचनद से निकली द्वितीयभोले बाबा की विशाल कावड़ यात्रा, बम भोले एवं सनातनी जयघोष से गूंजा आकाश, महिलाओं बालिकाओं की बढ़ चढ़कर रही हिस्सेदारी#

#जालौन: रामपुरा- श्रावण मास के तृतीय सोमवार को पंचनद संगम से विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग एक हजार कांवड़ियों व हजारों की संख्या में सहयोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया#

#श्रावण मास के तृतीय सोमवार को बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ व जनपद जालौन के एकमात्र संगम स्थल पंचनद तीर्थ क्षेत्र सुबह 4:00 बजे से कांवड़ियों के बम भोले एवं बाबा सनातनी जयकारों से गूंज उठा। विभिन्न जनपदों से आए हजारों कांवड़ियों ने पंचनद संगम से कावड़ में यमुना का जल भरकर अनेक छोटे-बड़े समूह बना कर यात्रा निकाली। ग्राम जायघा निवासी सत्येंद्र सिंह राजावत एवं रामपुरा निवासी बिहारी कठिल प्रदीप यादवके नेतृत्व में रामपुरा क्षेत्र की आयोजित द्वितीय कावड़ यात्रा में दो दर्जन से अधिक गांव के लगभग 1000 कावड़ियों व हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सुबह 5:00 बजे से पंचनद पर कांवड़ियों का एकत्रीकरण होने के बाद द्वितीय चरण में सुबह 5.30 बजे श्री बाबासाहब मंदिर के महंत सुमेरवन महाराज द्वारा सामूहिक यमुना आरती पूजन किया गया इसके बाद कांवड़ो में जल लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो 6:30 बजे तक पूर्ण हुई । तदुपरांत मंदिर परिसर में सभी कांवड़ियों ने पूजा आरती की । क्षेत्रीय लोगों ने कावड़ यात्रियों का माल्यार्पण कर उनकी आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर बम बम भोले एवं सनातनी जयकारों से पंचनद संगम क्षेत्र गुंजायमन हो गया । कावड़ यात्रा के आगे चल रहे डीजे की ध्वनि पर कावड़ यात्रा के सहयात्री भक्ति भाव में डूब कर थिरकते हुए बम भोले के जयकारों के साथ नृत्य कर रहे थे। कांवड़ियों एवं कावड़ सहयात्रियों को व्यवस्थित करने के लिए जगजोर सिंह राजावत मई लगातार लाउडस्पीकर से निर्देशित कर रहे थे। इस बृहद सामूहिक यात्रा के अतिरिक्त कांवड़ यात्रियों के अनेक छोटे बड़े समूह पंचनद के चारों ओर के जालौन इटावा औरैया भिंड जनपद की धरती पर गाते गुनगुनाते मस्ती में झूमते अपने-अपने गंतव्य की ओर कावड़ ले जाते दिखाई दे रहे थी। विभिन्न प्रकार से सजी कावड़ लोगों को आकर्षित कर रही थी#

#महिलाओं-बालिकाओं की बढ़-चढ़कर#

#इस वर्ष कावड़ यात्रा में महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ महिलाएं अपने छोटे-छोटे समूह बनाकर कांवड़ लेकर चल रही थी वही कुछ महिलाएं बालिकाएं अपने स्वजनों परिजनों एवं गांव के लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल हुई#

#नियंत्रण के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत#

#पंचनद तट पर नदी तक के लिए जाने वाली नवनिर्मित सीढ़ियां धसक कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इन सीढ़ियों पर बड़ी संख्या में लोगों के उतरने से इनके बाढ़ के पानी में समा जाने का खतरा है। इन सीढ़ियों पर अधिक भीड़ जाने से रोकने के लिए जगम्मनपुर चौकी प्रभारी अटल बिहारी एवं उनके दो हमराही सिपाहियों को कड़ी मशक्कत करते देखा गया#

#स्वल्पाहार व शीतल पेय का वितरण#

#कावड़ यात्रियों के लिए शुद्ध जल, दही ,शरबत, फलाहार की समुचित व्यवस्था की गई । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे जगम्मनपुर द्वारा जगम्मनपुर में पंचनद तिराहे पर कैंप लगाकर कांवड़ यात्रियों को फल एवं लस्सी का वितरण किया गया#

#जालौन: प्रभारी कप्तान सिंह- खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments