#हरदोई:- निरीक्षण, बिलग्राम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया राजघाट व बाबा मंशानाथ मंदिर का भ्रमण#
#हरदोई:- निरीक्षण, बिलग्राम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया राजघाट व बाबा मंशानाथ मंदिर का भ्रमण#
#हरदोई: कावड़ यात्रा व श्रावण मेले का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ राजघाट व बाबा मनसा नाथ मंदिर बिलग्राम का भ्रमण किया। राजघाट में उन्होंने मेले की समस्त व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैरीकैटिंग को थोड़ा पीछे खिसकाया जाए ताकि काँवड़ यात्रियों को जल भरने में आसानी हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में साफ सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले में सुरक्षा की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें लगातार गस्त पर रहे। राजघाट के निरीक्षण के बाद वह बाबा मंशानाथ मंदिर बिलग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया मंदिर परिसर में वंदन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को देखा तथा कार्य में आवश्यक सुधारो के संबंध में संबंधित अधिकारियों व कार्यकारी संस्था को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वंदन योजना में कराए गए कार्यों के निरीक्षण के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया जाए जो कराये जा रहे कार्यों की कर्मियों को चिन्हित करे तथा तदनुसार आवश्यक सुधार किए जाएं। सुधार न करने की दशा में संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था की जवाबदेही तय की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments