Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- कांवड़ियों के मार्ग में नहीं आएगी बाधा, पुलिस ने खींचा सुरक्षा का खाका, सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम#

 

#हरदोई:- पिहानी- कांवड़ियों के मार्ग में नहीं आएगी बाधा, पुलिस ने खींचा सुरक्षा का खाका, सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम#

#हरदोई: पिहानी- सावन माह में शिव मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ से निपटने को पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आज सावन का पहला सोमवार है और शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ रही है। ऐसे में पुलिस ने सभी शिवालयों पर महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। इसके साथ ही प्रमुख देवालयों में बैरिकेडिंग की गई है, ताकि भीड़ के दबाव के कारण कोई अव्यवस्था न फैले#

#क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत चौहान व इंस्पेक्टर पिहानी कोतवाली विद्यासागर पाल ने कस्बा पिहानी के भूरेश्वर मंदिर ,सिंह वाहिनी मंदिर, शीतला देवी मंदिर समेत कई मंदिरों के शिवालयो में जाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी#

#सीओ अजीत चौहान ने बताया कि मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में मंदिर के व्यवस्थापक हरकिशोर द्विवेदी  से वार्ता हो गई है। मंदिरों को जाने वाले मार्गों में कोई अवरोध न आए, इसके लिए पुलिस बल लगातार पेट्रोलिंग करता रहेगा। सभी प्रमुख मंदिरों पर महिला-पुरुष पुलिसकर्मी के अलावा मंदिर के वालंटियर श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करेंगे। मंदिरों के प्रवेश और निकास मार्ग पर बैरिकेडिंग करा दी गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकल सकें#

No comments