Breaking News

#लखीमपुर:- खीरी- ग्राम पंचायत मितौली के विकास के लिए बदलाव जरूरी/ महबूब हसन#


#लखीमपुर:- खीरी- ग्राम पंचायत मितौली के विकास के लिए बदलाव जरूरी/ महबूब हसन#

#लखीमपुर: खीरी- विकास खंड मितौली की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मितौली इन दिनों विकास की बजाय अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण सुर्खियों में है। ग्राम प्रधान पद के लिए उम्मीदवार *महबूब हसन* ने ग्राम पंचायत की बदहाली पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "ग्राम निधि तो अन्य ग्राम पंचायतों की अपेक्षा कई गुना अधिक आती है, लेकिन उसका लाभ जमीनी स्तर तक नहीं पहुंचता#

#महबूब हसन: का कहना है कि “ग्राम पंचायत में विकास की बजाय कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यदि समय रहते बदलाव नहीं हुआ, तो हालात और बदतर हो जाएंगे#

#उन्होंने दावा किया कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो ग्राम निधि का एक-एक रुपया विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ लगाया जाएगा। उनका मुख्य एजेंडा स्वच्छ प्रशासन, ईमानदारी से कार्य, और ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है#

#जनता में बदलाव की चाह, गांव के कई लोगों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्षों से पंचायत में दिखावटी विकास होता आ रहा है। सड़कें बदहाल हैं, नालियों की हालत खराब है और पीने के पानी की व्यवस्था भी लचर बनी हुई है। ऐसे में जनता अब बदलाव की ओर देख रही है#

#महबूब हसन की प्राथमिकताएं, भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत, पारदर्शी विकास कार्य, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर, हर घर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई और जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था#

#निष्कर्ष: ग्राम पंचायत मितौली में वर्षों से विकास की अनदेखी होती रही है। अब जनता बदलाव चाहती है। महबूब हसन का यह बयान और उनके विचार आने वाले पंचायत चुनावों में एक नई दिशा तय कर सकते हैं#

No comments