Breaking News

#हरदोई:- एआरटीओ दफ्तर में दलाली व भ्रष्टाचार बंद हो: यूथ कांग्रेस#


#हरदोई:- एआरटीओ दफ्तर में दलाली व भ्रष्टाचार बंद हो: यूथ कांग्रेस#

#हरदोई: उप सम्भागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार व दलालों की मनमानी के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के नेता निर्भान सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी को सौंपा। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूरे कार्यालय में दलालों का बोलबाला है। राजकीय कर्मचारियों के अतिरिक्त प्राइवेट कर्मचारी जिनकी संविदा भी विभाग से अनुबंधित नहीं है उनके द्वारा पटलों पर कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से आम जनमानस को नियमानुसार ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी ट्रांसफर आदि बनवाने/करवाने में परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारियों द्वारा इस कार्यालय में छापा भी मारा गया जिसमें दलालों और नियम विरुद्ध कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित भी किया गया था#

#अगर कोई व्यक्ति अपना कार्य करवाने के लिए कार्यालय जाता है तो उसे गेट पर ही दलालों द्वारा रोंक लिया जाता है। लर्निंग लाइसेंस को फ्रेस लेस कर दिया गया है, तब भी दलालों का कार्यालय में हर पटल पर कब्जा है। दलाल फर्जी मोहर, मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर (फर्जी दस्तावेज) तैयार कर लाइसेंस बनवाते हैं/कार्य कराते हैं। पटल नबर-3,6,7 पर हर बाबू के पास एक प्राइवेट दलाल पटल चलाता है, उसके बाद इसी पटल से कार्यालय के लिए धन वसूली होती है# 

#दीपक ट्रेडलिंक ड्राइविंग स्कूल और उप संभागीय परिवहन कार्यालय की मिलीभगत से ऐसे लोगों लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं, जिनके टेस्ट पास करने के विडियो तक नहीं हैं, और न ही जिन्होंने निर्धारित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया है। यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि उक्त वर्णित विषय का संज्ञान लेते हुए जिस व्यक्ति का कार्यालय में काम हो सिर्फ़ उसी को अंदर आने की अनुमति होनी चाहिए। दलालों को कार्यालय क्षेत्र के लगभग एक किलोमीटर दूर रहने की हिदायत दी जाए ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके। अगर इस ज्ञापन के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उप संभागीय परिवहन कार्यालय हरदोई के बाहर अनिश्चित कालीन धरना देंगे#

No comments