#हरदोई:- कांवड़ यात्रा में भोले के संग पुलिस कर्मियों ने घोला देशभक्ति का रंग#
#हरदोई:- कांवड़ यात्रा में भोले के संग पुलिस कर्मियों ने घोला देशभक्ति का रंग#
#कोतवाल विद्यासागर पाल पुलिस बल के साथ कावड़ यात्रा को कस्बे से शांति पूर्वक निकलवा रहे हैं#
#हरदोई: कांवड़ यात्रा के दौरान कस्बा पिहानी के बड़ा चौराहा पर कोतवाल विद्यासागर पाल समेत पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कांवड़िया तिरंगा लेकर निकले तो भक्ति और देशप्रेम का अनूठे रंग से सराबोर हो गया। भोले के जयघोष के साथ देशभक्ति के जयकारे गूंज उठे#
#मोहल्ला मीर सराय से पवन कुशवाहा व अंकित मौर्य के नेतृत्व में प्रथम कावड़ यात्रा राजघाट पर गंगाजल भरने के लिए रवाना हुई. इस मौके पर कोतवाल विद्यासागर पाल ने कांवड़ियों को तिरंगा यात्रा का महत्व समझाया। इसके बाद कांवड़िया तिरंगा लहराते मोहल्ला मीर सराय,बड़ा चौराहा ,बस स्टैंड ,शाहबाद तिराहा होते राजघाट गए।कांवड़ियों ने कभी बम-बम भोले का जयघोष किया तो कभी हिंदुस्तान जिंदाबाद के जयकारे लगाए। रास्ते में दुकानदारों और राहगीरों ने भी इस अनूठे संगम में शामिल कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कांवरिया पवन कुशवाहा ने बताया कि सावन में ऐसा माहौल बहुत कम नजर आता है। कोतवाल विद्यासागर पाल का कहना है कि भक्ति और देशप्रेम लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। भक्ति भगवान के प्रति हो या फिर देश के लिए, हरेक को आत्मीय संतुष्टि मिलती है। वहीं यातायात प्रभारी हरिनाथ यादव का कहना है कि यातायात नियमों का पालन कावड़ यात्रा में करें ।कोई भी कांवरिया बगैर हेलमेट , तीन सवारी बाइक पर बैठालकर ना चलाएं। कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में राजेंद्र यादव ,सुरेंद्र कुमार, फौजी, आनंद शुक्ला, अवधेश, प्रफुल्ल यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे#
No comments