#हरदोई:- स्कूली वाहनो का किया गया चालान#
#हरदोई:- स्कूली वाहनो का किया गया चालान#
#हरदोई:- स्कूली वाहनो का किया गया चालान#
#हरदोई: सहायक सभांगीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविन्द कुमार सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक विशेष चेंकिग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में आज स्कूली वाहनो के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। चेंकिग के दौरान 04 स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। उन्होंने समस्त स्कूल प्रबंधको/ प्रधानाचार्याे को सूचित किया है कि अपने स्कूल की अनफिट वाहनों को स्कूली मानक के अनुरूप सुधार करवा कर नियमानुसार फिटनेस/परमिट सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें। चेंकिग के दौरान जो स्कूली वाहने मानक के अनुरूप संचालित नहीं पाई जायेगी उनके विरूद्व चालान/ निरूद्ध की कार्यवाही की जायेगी#
No comments