#हरदोई:- फ़ाइलेरिया मरीजों को दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण, एमएमडीपी किट वितरित जनपद में 10 से 28 अगस्त तक खिलाई जाएगी फ़ाइलेरियारोधी दवाएं#
#हरदोई:- फ़ाइलेरिया मरीजों को दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण, एमएमडीपी किट वितरित जनपद में 10 से 28 अगस्त तक खिलाई जाएगी फ़ाइलेरियारोधी दवाएं#
#हरदोई:- फ़ाइलेरिया मरीजों को दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण, एमएमडीपी किट वितरित जनपद में 10 से 28 अगस्त तक खिलाई जाएगी फ़ाइलेरियारोधी दवाएं#
#हरदोई: राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अहिरौरी ब्लाक के एकघरा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता उपचार(एमएमडीपी) प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें 60 फ़ाइलेरिया रोगियों ने प्रतिभाग किया और उन्हें एमएमडीपी किट भी वितरित की गयी#
#प्रशिक्षक फ़ाइलेरिया निरीक्षक अरविन्द चौरसिया ने एमएमडीपी किट वितरित की और बताया कि फ़ाइलेरिया बीमारी लाइलाज है और नियमित देखभाल व व्यायाम करने से इसका प्रबन्धन हो सकता है। फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल से किसी तरह का संक्रमण नहीं होगा और व्यायाम से सूजन नियंत्रित रहेगी, किट में मग, एंटीसेप्टिक क्रीम, बाल्टी, टब और तौलिया है। इन सभी सामानों का उपयोग देखभाल में करें। फ़ाइलेरिया निरीक्षक ने फ़ाइलेरिया प्रभावित अंग की देखभाल करने के तरीके और व्यायाम को स्वयं करके दिखाया#
#इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ)-पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) शिल्पी वर्मा ने फ़ाइलेरिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने में पीएसपी की भूमिका पर जोर दिया | उन्होंने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि यह मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है और इसे सर्वजन दवा सेवन (आईडीए)अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करने और मच्छर के काटने से बचने से रोका जा सकता है। जनपद में शहरी क्षेत्र, अपने ब्लाक अहिरौरी सहित 15 ब्लाक में 10 से 28 अगस्त तक (आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाएँगी फ़ाइलेरियारोधी दवायें खिलायेंगी, सभी लोग इन दवाओं का सेवन करें और अन्य लोगों को भी फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें। लोगों को बताएं कि एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को दवा का सेवन करना है। एक से दो साल के बच्चे को एल्बेंडाजोल की गोली पीसकर खिलानी है। अन्य सभी को एल्बेंडाजोल की गोली पीसकर यह चबाकर खानी है | दवा खाली पेट नही खानी है। दवा सेवन करने के बाद शरीर में माइक्रोफ़ाइलेरिया के मरने के कारण चक्कर आना, चकत्ते पड़ना या मितली जैसी अस्थायी प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं#
#शिक्षा मित्र रोली कश्यप ने बताया कि ट्रेनिंग में पता चला कि 10 से 28 अगस्त तक फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जायेगी यह दवा सभी को खानी है, चाहे वह फ़ाइलेरिया मरीज हो या न हो दवा खाने से इस बीमारी से ग्रसित होने से बच सकते हैं#
#फ़ाइलेरिया मरीज राबिया खातून ने बताया कि प्रशिक्षण से हमे पता चला कि यदि हम फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की साफ़ सफाई करेंगे और रोज एक्सरसाइज करेंगे तो सूजन नहीं आएगी इसके साथ ही तीन साल तक लगातार साल में एक बार फ़ाइलेरिया की दवा खाने से इस बीमारी से बच सकते हैं उन्हें हमारी तरह बीमारी से दो चार नहीं होना पड़ेगा 10 तारीख से दवा खिलाई जाएगी तो सब लोग दवा खायें और दूसरों को भी खाने के लिए कहें फ़ाइलेरिया के इलाज की 12 दिवसीय दवा भी दी गयी#
#इस मौके पर सीएचसी अहिरौरी के सहायक शोध अधिकारी घनश्याम वर्मा, प्रधानाध्यापक शिवम कुमार शिक्षामित्र रोली कश्यप, आशा कार्यकर्ता, राजश्री सुनीता, प्रमिला, पुष्पा देवी, प्रेमा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी, 60 फ़ाइलेरिया मरीज सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे#
No comments