Breaking News

#लखनऊ:- फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़, सहारनपुर का अक्षय, गोरखपुर का राजीव अरेस्ट, ATS ने दोनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फर्जी दस्तावेजों से बनवाए गए थे आधार कार्ड, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, नेपाली के नाम शामिल, बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच करेगी एटीएस, बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की भी होगी जांच#


#लखनऊ:- फर्जी आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़, सहारनपुर का अक्षय, गोरखपुर का राजीव अरेस्ट, ATS ने दोनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, फर्जी दस्तावेजों से बनवाए गए थे आधार कार्ड, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, नेपाली के नाम शामिल, बरामद मोबाइल और लैपटॉप की जांच करेगी एटीएस, बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की भी होगी जांच#

__________________________________

#महाराजगंज:- ज़िले में एक SHO धर्मेंद्र सिंह बजरंग दल के एक सदस्य के साथ तीखी बहस के दौरान अपना आपा खो बैठे। सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "भाड़ में जाए ये नौकरी। इस्तीफ़ा देकर छुट्टी ले लूँगा#

____________________________________

#मुरादाबाद:- महिला का दुप्पटा खींचने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। उप निरीक्षक यातायात शनि कुमार, आरक्षी आकाश तोमर को किया गया निलंबित, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने खींचा था महिला का दुपट्टा, बिलारी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान खींचा था दुपट्टा, महिला गंभीर घायल, भाग गए थे ट्रैफिक पुलिस कर्मी, दोनों के खिलाफ एसएसपी ने दिए जांच के आदेश#

No comments