Breaking News

#हरदोई:- मिशन आत्म संतुष्टि का संकल्प है सेवा#


#हरदोई:- मिशन आत्म संतुष्टि का संकल्प है सेवा#

#हरदोई: जनपद- के मूल निवासी जिनका जन्म ग्राम गोरिया सवज़पुर में हुआ था गाव रामगंगा नदी की चपेट में आने से कट गया था जिसके बाद से हरदोई के नवी पुरवा में शुरुआती पढ़ाई के बाद लखनऊ से एल एल बी करने के बाद गरीब पीड़ित लाचार लोगो को न्याय दिलवाने के लिए एक प्रयास शुरू किया और अधिवक्ता चैंबर बना कर लोगों को न्याय दिलवाने का प्रयास किया और गरीबों को कमजोरों को न्याय दिलाते दिलाते कुछ नेता और अधिकारियों को खटकने लगा उसी के क्रम में कई बार कई फर्जी मुकदमे भी झेलने पड़े लेकिन लोगो की सेवा का एक ऐसा जनून चढ़ा की सारी चीजे पीछे छूट ती गई और राजवर्धन सिंह राजू के मिशन का नाम पड़ा मिशन आत्म संतुष्टि अब शुरू हुए उनके काम सबसे पहले उन्होंने हरदोई जनपद के लावारिश सड़े गले मृत शरीरों का अंतिम संस्कार शुरू किया और उसी के साथ साथ उनका पिंड दान और श्राद्ध भी लावारिसों के साथ साथ गरीब परिवारों के भी अंतिम संस्कारों की जिम्मेदारी उठाना शुरू कर दिया उसके बाद से श्री सिंह की संस्था ने सड़क के किनारे पड़े रहने वाले मानसिक बीमार भाई बहनों के देख रेख इलाज खाना पीना वस्त्र आदि की जिम्मेदारी उठाना शुरू की व मिशन का ये काम भी अनवरत रूप से हरदोई जनपद के नटवीर पुलिया पर एक सेंटर बना कर शुरू कर दिया अब हरदोई जनपद या आस पास के किसी भी जनपद में कोई इस तरह का भाई या बहन पाया जाता हे तो पुलिस के लोग उसको स्वय छोड़ जाते हे ऐसे तमाम लोगों को योग मेडिटेशन के माध्यम से इलाज करवा कर तमाम लोगो को नई जिंदगी दी आज वे सब अच्छी लाइफ जी रहे हे श्री सिंह की संस्था द्वारा अभी तक सौ से अधिक निर्धन परिवारों की वेटियो का कन्यादान करवाया जा चुका है#

#साईं नशा मुक्ति केंद्र हरदोई साईं नशा मुक्ति केंद्र लखनउ दुबग्गा#

#आत्म संतुष्टि वृद्धा आश्रम लखनऊ जैसे कई सेंटर उत्तर प्रदेश में खोले गए हे जिसमे लोगो का नशा छुड़वाया जाता हे श्री सिंह ने बताया की उनकी संस्था जितने भी सामाजिक कार्य करती हे सब समाज के सहयोग से करती ही वे किसी भी प्रकार का सरकारी धन नहीं लेते हे ऐसी ही हे राजवर्धन सिंह राजू की कहानी उन्ही की जुवानी और लोगो द्वारा भी बताया गया हे#

#राजवर्धन सिंह राजू से आप लोग किसी भी सेवा के लिए चौबीस घंटे संपर्क कर सकते हे लोगो का कहना हे की समाज सेवा के छेत्र में नाम नहीं ब्रांड बन चुके हे वो#

No comments