#हरदोई:- शाहाबाद- परिवार के प्रति #जागरूक ओर #संवेदनशील मुखिया की भूमिका निभाते दिखे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन#
#हरदोई:- शाहाबाद- परिवार के प्रति #जागरूक ओर #संवेदनशील मुखिया की भूमिका निभाते दिखे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन#
#हरदोई: शाहाबाद- में बूथ अध्यक्ष की हत्या के उपरांत परिवार के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार को लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष Ajeet Singh Babban के तेवर काफी तल्ख दिखे, अमूमन वो अत्यंत सौम्य रूप से व्यवहार करते दिखते किन्तु आज पुलिस के सामने काफी #दुखित एवं #रोषित दिखे,उन्होंने उच्चाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि मृतक के परिवार के साथ जिन भी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया,उनपर कार्यवाही हो,इसके साथ ही साथ परिवार जिनको आरोपी बना रहा,उन सभी पर कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शीघ्र हो#
#पोस्टमार्टम चिकित्सको के पैनल से कराने हेतु कहा,और बोले यदि कोई परिजन पोस्टमार्टम के दौरान वहां रुकना चाहे तो उसे भी अनुमति दी जाए#
#भाजपा अध्यक्ष के इस कदम से मृतक बूथ अध्यक्ष के परिजनों के साथ साथ आम कार्यकर्ताओं में विश्वास और गहरा हुआ सच मे ये/ पार्टी नही परिवार है#

No comments