Breaking News

#हरदोई:- शांति का विचार फैलाने कोरिया और जापान जायेगा भारतीय शांति दल/ रमेश भइया#


#हरदोई:- शांति का विचार फैलाने कोरिया और जापान जायेगा भारतीय शांति दल/ रमेश भइया#

#हरदोई: गुरुवार को एक वर्ष की मौन साधना स्थली पर मौन मुक्त समय पर शांति अहिंसा ग्रामस्वराज सत्य प्रेम करुणा की अलख जगाने गांधी विनोबा विचार की वाहक संस्थाओं का शांति दल जापान कोरिया जाने वाला है। उस पर चर्चा करते हुए रमेश भइया ने बताया कि दुनिया में बढ़ रहे युद्ध, उन्माद, और हिंसा के बीच दक्षिणी कोरिया के इंचियोन शहर में एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन गांधी जी द्वारा निर्मित संस्था भारत हरिजन सेवक संघ और वॉइस ऑफ पीस , इंचियोन कल्चरल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें देश के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ गांधीवादी संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. शंकर कुमार सान्याल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम कोरिया और जापान की 11 दिवासीय शांति सद्भावना यात्रा पर दिनांक 3 सितंबर को दिल्ली से रवाना होगा#   

#शांति दल के प्रवक्ता संजय राय ने जानकारी दी कि हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर शंकर कुमार सान्याल के नेतृत्व में भारत से 8 सदस्य जिनमें प्रमुख रूप से तुषार गांधी, प्रपौत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कुमार प्रशांत, अध्यक्ष, गांधी शांति प्रतिष्ठान, डॉक्टर शिखा सान्याल, अध्यक्ष बंगाल हरिजन सेवक संघ, श्रीमती प्रेरणा देसाई , राष्ट्रीय युवा संगठन, पी मारुति अध्यक्ष ठक्कर बापा संस्थान चेन्नई, तमिलनाडु और संजय राय सचिव हरिजन सेवक संघ एवं ट्रस्टी राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली शामिल हैं। कोरिया की तरफ से प्रसिद्ध शांति कर्मी श्री पानी इस आयोजन के प्रमुख सूत्रधार हैं। तीन दिवसीय शांति सम्मेलन में कोरिया के सभी प्रमुख शांतिकर्मी और बुद्धिजीवी भाग ले रहे हैं। जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और संस्थाओं के शांतिप्रमुख भी भाग ले रहे हैं#

#सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य दुनिया भर में शांति और सद्भाव का विस्तार हो और यह बा बापू बाबा के विचारों के जीवन मूल्यों के अनुरूप समाज निर्मित हो।सम्मेलन में बापू के ग्रामस्वराज, लोकतांत्रिक मूल्यों, शांति व अहिंसा के प्रयोग को वहां के जन समुदाय में कैसे विस्तारित किया जाए। इस पर चर्चा कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में इंचियोन इबो के प्रेसिडेंट पार्क ह्यू सूं, इंचियोन के मेयर थीं जियांग बूक, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट किम क्योंग ह्यंग जैसे प्रमुख लोगों के भाग लेने की संभावना है#                   

#इस सम्मेलन का उद्घाटन भाषण प्रोफेसर डॉक्टर शंकर कुमार सान्याल राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिजन सेवक संघ देंगे। यह हम सब साथियों के लिए और विनोबा विचार प्रवाह परिवार के लिए गौरव की बात है।इस अवसर पर शहर के केंद्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।ज्ञात हो कि पूर्व में प्रोफेसर डॉक्टर शंकर कुमार सान्याल के नेतृत्व में विश्व धर्म संसद शिकागो अमेरिका में 2015 में एक दल प्रतिभाग कर चुका है। सन 2023 में बांग्लादेश के शांति सद्भावना हेतु एक विस्तृत बड़ा दल बांग्लादेश के मिशन पर जा चुका है ।आशा है कि इस शांति सम्मेलन से न केवल दोनों कोरिया देशो के बीच बल्कि दुनिया भर में गांधी विचार के अनुरुप शांति सद्भावना के मिशन को नई ताकत मिलेगी। कोरिया के बाद, शांति मिशन के ज्यादातर सदस्य जापान में शांति मिशन पर होंगे। जहां पर वह हिरोशिमा और नागासाकी में, जो हिंसा और शस्त्र के विध्वंस का प्रतीक स्थल है, वहां शांति और सद्भावना प्रार्थना और सम्मेलन में भाग लेंगे। यह दल माउंट फूजी ,जहां दुनिया भर में " मे पीस प्रेवल ऑन अर्थ" का वैश्विक अभियान चलाया जा रहा है ,वहां के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही साथ शांति प्रार्थना और सम्मेलनों का हिस्सा बनेंगे। इस 11 दिवासीय मिशन से बापू के विचारों को दुनिया भर में फैलने का जो संकल्प है वो विस्तार पाएगा । वहां के कई विश्वविद्यालय के साथ हरिजन सेवक संघ ,गांधी आश्रम के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग भी किए जाएंगे।साबरमती गांधी आश्रम अहमदाबाद के ज्येष्ठ साथी जयेश भाई पटेल विनोबा सेवा आश्रम की संरक्षक बिमला बहन संयोजक नंदिनी प्राची बहन, धुलिया के समाजसेवी कृष्णा मधुकर सिरसठ, पवनार के डा. अशोक हिवरे सदगुरू मंडल अमरावती की कविता येणूरकर विसर्जन आश्रम इंदौर की श्वेता गुप्ता अहिंसा प्रतिष्ठान की प्रमुख सीना शर्मा ने शांति दल को अपनी शुभकामनाएं दीं#

No comments