#हरदोई:- मानसनगर की गलियों जन मानस बेहाल! नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश#
#हरदोई:- मानसनगर की गलियों जन मानस बेहाल! नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश#
#हरदोई: संडीला के मानसनगर मोहल्ले की हालत इन दिनों अत्यंत दयनीय बनी हुई है। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत एक माह पूर्व डाली गई पाइप लाइन के बाद से गलियां खुदी पड़ी हैं, जिनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। गंदगी, जलभराव, टूटी सड़कें और बजबजाती नालियों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका और क्षेत्रीय सभासद दोनों ही आंख मूंदे बैठे हैं#
#स्थानीय निवासी महिला अध्यापिका अमिता शुक्ला, पूनम श्रीवास्तव, नमिता सिंह, आरती वर्मा, नीति शर्मा, मंटू द्विवेदी, अनूप शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, शैलेश शुक्ला, कमलेश कनौजिया, ललित मिश्रा, दीपक सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि गलियों की खुदाई के बाद से न तो मरम्मत हुई और न ही सफाई। हालात ऐसे हैं कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में बड़ी कठिनाई हो रही है। मोहल्ले में आरएसएस कार्यालय, स्कूल और कोचिंग सेंटर होने के बावजूद जिम्मेदारों की कोई सुध नहीं है#
#नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी और वार्ड 6 के सभासद की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने बताया कि मोहल्ले की 99% हिंदू आबादी को नजरअंदाज किया जा रहा है। यहां रहने वाले आरएसएस के जिला कार्यवाह तीर्थ राज सिंह जैसे वरिष्ठ नागरिक भी इन हालातों से प्रभावित हैं। मोहल्लावासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। जनता अब स्वविकास के लिए मजबूर हो चुकी है#
No comments