#हरदोई:- गांव की कीचड़युक्त सड़क बनी जानलेवा
#हरदोई:- गांव की कीचड़युक्त सड़क बनी जानलेवा#
हरदोई: 01 माह से सीएम पोर्टल पर शिकायत लंबित, जिम्मेदारों ने किया अनदेखा#
#हरदोई: विकास खंड टड़ियावा के ग्राम पंचायत भैंसरी के मजरा नया गांव में कीचड़ से परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, जो पिछले 05 जुलाई से पेंडिंग में है। ग्रामीण प्रियांशु शुक्ला, रमेश, बबलू, आशीष, मनीष, राहुल, शोभित आदि का कहना है कि गावं के बच्चों को स्कूल जाने में बहुत कठिनाई उठानी पड़ती है। गांव में शिवाला जाने का भी मार्ग यही है जो दुर्दशाग्रस्त है, हर दिन कीचड़ में गिरकर लोग चुटहिल हो जाते हैं, ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई, पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शिकायत भी एक माह से लंबित है, कोई अधिकारी सीएम पोर्टल की शिकायत पर भी ध्यान नहीं देते#
No comments