Breaking News

#कोंच:- रामलीला के 173 वें महोत्सव में सोमवार को शुभ मुहूर्त की बेला पर पांचों मूर्तियों के वस्त्रों की नाप ली गई#


#कोंच:- रामलीला के 173 वें महोत्सव में सोमवार को शुभ मुहूर्त की बेला पर पांचों मूर्तियों के वस्त्रों की नाप ली गई#

#कोंच: रामलीला के 173वें महोत्सव में सोमवार को पांचों मूर्तियों के वस्त्रों की नाप बजाज के यहां दी गई। रंगमंच आचार्य पं. रमेश पटेरिया द्वारा शोधन 8 सितंबर को भगवान के वस्त्रों को बेंतने का मुहूर्त निकाला गया था।श#

#कोंच; की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में मुहूर्तों और परंपराओं की प्रधानता है। रामलीला का कोई भी कार्य बिना मुहूर्त के नहीं किया जाता है। सोमवार को जिन पांचों मूर्तियों राम, सीता, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का चयन रामलीला के लिए किया गया है, को भवन पर बुलवा कर रामलीला समिति के पदाधिकारियों के साथ बजाज के प्रतिष्ठान पर भेजा गया जहां बजाज ने उनका स्वागत किया और दर्जी बुलाकर भगवान के वस्त्र बेंतने की औपचारिकता पूरी की गई। सक्षम शर्मा राम, निशांत उपाध्याय सीता, किशन विदुआ भरत और ध्रुव अग्निहोत्री शत्रुघ्न की भूमिका के लिए चयनित किए गए हैं। इस दौरान अतुल चतुर्वेदी, राघवेंद्र तिवारी, केके सोनी, संजय सोनी, रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रधव मिश्रा, मंत्री आशीष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एवं आदि लोग रहें मौजूद# 

No comments