#लखनऊ:- रिश्वतखोरी के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी, महोबा सस्पेंड/ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल#
#लखनऊ:- रिश्वतखोरी के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी, महोबा सस्पेंड/ आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल#
#लखनऊ: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की सख्ती, जिला आबकारी अधिकारी महोबा सस्पेंड, रिश्वतखोरी के आरोप में गिरे गाज, सोशल मीडिया पर रिश्वत का वीडियो वायरल, अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा पर कार्रवाई, प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए वर्मा, नियम अनुसार निलंबन आदेश जारी, भ्रष्टाचार पर सरकार का बड़ा एक्शन, नितिन अग्रवाल ने दिखाई जीरो टॉलरेंस पॉलिसी#
#दिल्ली: में बढ़ता जा रहा बाढ़ का खतरा, 206 मीटर से ज्यादा हुआ यमुना का जल स्तर#
#दिल्ली: आज और 4 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक#
#दिल्ली: CM रेखा गुप्ता आज से फिर शुरू करेंगी जन सुनवाई#
#कोलकाता: के टांगरा में पुलिसा का छापा, बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ़्तार#
#दिल्ली: गृह मंत्री के आवास पर आज शाम होगी बीजेपी के बिहार यूनिट की मीटिंग, जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल दिल्ली पहुंचे#
#दिल्ली: आज और 4 सितंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक#
#बलूचिस्तान में रैली को निशाना बनाकर किए गए धमाके में 11 लोगों की मौत, कई घायल#
#कन्नौज: कन्नौज में शुरू हुआ नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, डीएम एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, ARTO, ट्रैफिक सीओ और DFO बैठक में मौजूद रहे, रिकॉर्डिंग वाले कमरे लगाने के पंप संचालकों को निर्देश#
------------------------------
#हरदोई:- में आज पावर कट#
#हरदोई: सितंबर दिन बुधवार को मन्नापुरवा 33/11 केवी उपकेंद्र के अंतर्गत 5Mva पावर ट्रांसफार्मर को क्षमता वृद्धि कर 10 mva किया जाएगा, जिससे टाउन फर्स्ट फीडर तिरुपति सॉल्वेंट और लालपालपुर देहात फीडर की सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 09:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तथा टाउन सेकंड फीडर इंडस्ट्रियल फीडर व 100 बेड हॉस्पिटल की सप्लाई भी आंशिक रूप से बाधित रहेगी#
-----------------------------------------
#हरदोई:-शाहाबाद- पुलिस अब हनुमान जी की शरण में#
#लगातार चर्चा में बनी शाहबाद पुलिस अब हनुमान जी की शरण में आ गई है। शाहाबाद कोतवाली में नए इंस्पेक्टर ने चार्ज संभालते ही अपने कार्यालय में मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ कराया#
---------------------------------------
#दिल्ली:- से राजस्थान तक पानी-पानी, पंजाब-हरियाणा में बाढ़; अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट#
#दिल्ली: उत्तर प्रदेश- बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर है#
---------------------------------------------
#हरदोई:- हत्या की वारदात से दहशत, बिलग्राम रोड जाम#
#हरदोई: कोतवाली शहर के बिलग्राम रोड स्थित गंगा बक्सपुरवा के के निकट कल रात ऑटो रिक्शा पर हुई युवक की हत्या। शहर के राधा नगर निवासी अंशुल यादव के रूप में हुई युवक की पहचान। धारदार हथियारों से की गई हत्या। परिजनों में आक्रोश, पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी, हरदोई-बिलग्राम रोड किया जाम। मौके पर आला अधिकारियो समेत भारी पुलिस बल पहुंचा#
--------------------------------------
#हरदोई:- अधिकारी अपने गोद लिये गये विद्यालयों को सवांरेः-जिलाधिकारी#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम को परिषदीय विद्यालयों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध मे एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यरत अधिकारीगण एक-2 परिषदीय विद्यालय को गोद लिये जाने तथा गोद लिये गये परीषदीय विद्यालय की समस्त अवस्थापना सुविधा तथा गुणवत्ता पूर्ण पठन पाठन हेतु समय-समय पर उक्त विद्यालयों का पर्यवेक्षण कर अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुये उनकी कमियों को दूर करायें। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को शासकीय/व्यक्तिगत प्रयास के माध्यम से एक माडल विद्यालय के रूप मे विकसित किया जाये। उन्होंने इस कार्य मे लगाये गये 66 अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह एक बहुत नेक कार्य है, इसमे व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवंटित परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण करके वहां पर स्कूल की बाउंन्ड्री वाल स्कूल का मेन गेट से स्कूल के बिल्डिंग तक इंटर लाक कराया जाये। बच्चों के खाने के लिये शेड व सीमेंटेड बेंच बनायी जाये। एलईडी लाइट व पंखे अच्छी कम्पनी के होने चाहिए, ट्वायलेट मे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। पूरे स्कूल मे वाल पेटिंग करायी जाये#
#उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोद लिये हुये विद्यालयों का निरीक्षण करके बच्चे/बच्चियों अभिभावकों और प्रधानाचार्य से स्कूल की आवश्यकता के अनुसार कार्य कराया जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, ईओं, खण्ड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें#

No comments