#हरदोई:- पाली- पुष्प वर्षा के साथ निकली पाली में श्री गणेश विसर्जन यात्रा#
#हरदोई:- पाली- पुष्प वर्षा के साथ निकली पाली में श्री गणेश विसर्जन यात्रा#
#हरदोई: पाली- नगर के मोहल्ला बिरहाना स्थित दुर्गा मंदिर परिसर पर श्री गणेश महोत्सव कई दिनों से चल रहा था सोमवार को श्री गणेश विसर्जन यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्ले में निकाली गई जिसमें दूर दराज के गांव के हजारों की संख्या में लोगों ने यात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान जो झांकियां साथ में चल रही थी व झांकियां लोगों का मन मोह रही थी। बाजे की धुन पर युवा जमकर झूमे। नगर के लोगों ने अपने घरों से श्री गणेश भगवान की प्रतिमा पर फूलों की वर्षा की। झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। शाम को विसर्जन यात्रा गर्रा नदी पर पहुंची वहां पर विधि विधान से श्री गणेश भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। वहीं विसर्जन के दौरान लोगों ने बप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आना जमकर जयकारे लगाए#
#इस मौके पर गोपाल बाजपेई मोहन कटिहार सूरज शुक्ला आकाश गुप्ता आयुष धीरू शुक्ला राकेश लालू अवस्थी आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा को लेकर यात्रा के दौरान पुलिस चप्पा चप्पा पर नजर बनाए रखें थी#
No comments