#संपादकीय:- पाप कर्म का फल अटल है- मनुष्य अपने मोह, इच्छाओं और विकारों में फँसकर पाप कर्म करता रहता है#
#संपादकीय:- पाप कर्म का फल अटल है- मनुष्य अपने मोह, इच्छाओं और विकारों में फँसकर पाप कर्म करता रहता है#
#वह सोचता है कि कोई देख नहीं रहा, कोई जान नहीं रहा- परंतु यह भ्रम है#
#कर्म का फल अवश्य मिलता है, चाहे देर से ही क्यों न हो#
#यही गलत सोच हमें बार-बार पाप कर्म में लिप्त कर देती है#
#जब ये पाप कर्म स्थूल देह में बीमारियों के रूप में, संतान न होने या संतान के बुरे आचरण के रूप में लौटते हैं- तब बहुत कष्ट सहना पड़ता है#
#हमारे जीवन की हर समस्या का कारण हम स्वयं हैं#
#थोड़े से सुख के लिए पाप मार्ग पर नहीं चलना चाहिए#
#क्योंकि जब पाप का फल मिलता है, तब जीवन बड़ा कष्टदायक हो जाता है#
No comments