Breaking News

#हरदोई:- जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन#

#हरदोई:- जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन#

#हरदोई: जनपदीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट, हरदोई में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अनुनय झा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सान्या छाबड़ा रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया एवं सभी को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित शिक्षकों के विद्यालयों में योगदान की सराहना की एवं आह्वान किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देते रहें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सान्या छाबड़ा ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनपद के उत्कृष्ट 100 शिक्षक/शिक्षा मित्र/अनुदेशकों को प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह , डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कराने वाले 5 ग्राम प्रधानों व बच्चों की नियमित उपस्थिति कराने वाले 5 अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका मंजू वर्मा, ग्राम प्रधान चन्द्र शेखर आजाद तथा अभिभावक विपिन कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डायट श्री योगेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए आभार ज्ञापन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह का संचालन एस0आर0जी0 आशीष कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण दिलीप कुमार शुक्ल, अभय सिंह, दिव्या सिंह, आशीष राज, अनिल कुमार, विवेक मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व भारी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित रहे#

No comments