#हरदोई:- विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर से विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने विकास खण्ड साण्डी के ग्राम बरनई चतरखा में शालिनी सिंह द्वारा दिव्यांग जनों हेतु उपकरणों एवं निराश्रित जनों हेतु बस्त्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपकरण और बस्त्र बांटे#
#हरदोई:- विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर से विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने विकास खण्ड साण्डी के ग्राम बरनई चतरखा में शालिनी सिंह द्वारा दिव्यांग जनों हेतु उपकरणों एवं निराश्रित जनों हेतु बस्त्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपकरण और बस्त्र बांटे#
#तत्पश्चात विधायक ने ग्राम प्रधान आलोक सिंह एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र द्विवेदी के आवास पर सम्मानित क्षेत्रीय जनों एवं कार्यकर्ता साथियों से भेंट की#
#लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश दिए, मतदेय स्थल पर मतदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई जाएं, मतदाता सूची को मतदेय स्थल के अनुरूप बनाया जाए, एक माह के भीतर मतदाता सूची को त्रुटिरहित किया जाए, जनसंख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा जाए, 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं का नाम भी सूची में दर्ज हो#
#लखनऊ: स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग का बड़ा आदेश, अब मात्र 5 हजार के स्टाम्प से होगा पैतृक संपत्ति का बंटवारा, कोई बैनामा कराने की जरूरत नहीं होगी, आपसी सहमति से बंटवारे पर मात्र 5 हजार का स्टाम्प लगेगा#

No comments