#लखनऊ:- भविष्य-ए-उत्तर प्रदेश छात्र संसद 2025 की ऐतिहासिक सफलता#
#लखनऊ:- भविष्य-ए-उत्तर प्रदेश छात्र संसद 2025 की ऐतिहासिक सफलता#
#लखनऊ: में आयोजित “भविष्य ए उत्तर प्रदेश छात्र संसद 2025” ने युवाओं की ऊर्जा, विचारशीलता और नेतृत्व का अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया। इस भव्य आयोजन को लेकर संस्थान के संस्थापक एवं आयोजक सोमेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता पर उन्होंने कहा कि “यह आयोजन युवाओं के विचार, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की अद्भुत मिसाल बन गया, और यह संभव हुआ सभी के सहयोग, मार्गदर्शन और सहभागिता से#
#कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिनमें राजेश्वर सिंह विधायक, अवनीश कुमार सिंह एमएलसी, रामकृष्ण पुरी (नगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद, भाजपा, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख, बावन हरदोई, विनोद शंकर अवस्थी विधायक, धौरहरा, अनूप गुप्ता एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री, भाजपा, दानिश आज़ाद अंसारी राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने छात्र संसद की गरिमा और प्रेरणा को नई ऊँचाई प्रदान की#
#आयोजन के संचालन और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए सोमेंद्र सिंह ने विशेष रूप से डिप्टी स्पीकर धीरेन्द्र सिंह, यतिन व दिया तोमर, तथा आनंद सिंह का आभार व्यक्त किया। कहा अपनी दिशा, अनुशासन और नेतृत्व से सत्रों को सफलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अवलीन सोढ़ी और अमृता गोंड की सराहना की गई, जिन्होंने मंच संचालन में अनुशासन और गरिमा का शानदार उदाहरण पेश किया। सोमेंद्र सिंह ने दिव्या (नव्य दिव्य पहल फाउंडेशन) और विवेक दीक्षित (लॉलीशियस) का भी विशेष आभार प्रकट किया, जिनका योगदान आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने सह-आयोजक शिखर पुरी का भी विशेष उल्लेख किया, जिन्होंने योजना से लेकर क्रियान्वयन तक इस आयोजन को एक आंदोलन का स्वरूप दिया#
#इस आयोजन में देश भर से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, कश्मीर, केरल, हैदराबाद और हरियाणा से शामिल हुए जिन्होंने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर अपने विचार रखे और लोकतंत्र की नई परिभाषा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की सफलता पर समापन में सोमेंद्र सिंह ने कहा “जब युवाओं का लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता।” यह आयोजन न केवल एक छात्र संसद रहा, बल्कि युवाओं के विचारों और नेतृत्व का संगम बनकर इतिहास रच गया#

No comments