#हरदोई:- विभिन्न चोरी की घटनाओं में वांछित 25000 रुपये के इनामिया/ हिस्ट्रशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार#
#हरदोई:- विभिन्न चोरी की घटनाओं में वांछित 25000 रुपये के इनामिया/ हिस्ट्रशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार#
#हरदोई: कोतवाली क्षेत्र कछौना क्षेत्रांतर्गत एक माह पर्व में पश्चिमी बाजार में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 339/24 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इसी माह चौबीस दिन पूर्व में कोतवाली कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तकिया पतसेनी में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 344/24 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत है। तीन माह पूर्व में कोतवाली कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नैरा में एक घर से मोटरसाइकिल की बैट्री, कुकर व आभूषण चोरी किए गए थे। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 273/25 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। तीन माह पूर्व में ही ग्राम कमालपुर में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 276/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 07.08.2025 को थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ज्ञानपुर में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 295/25 धारा 305 (ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 25.08.2025 को थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पहांवा में दो घरो से कुछ आभूषण व बर्तन चोरी किए गए थे। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु०अ०सं० 315/25 धारा 305(ए)/331 (4) बीएनएस, मु0अ0सं0 316/25 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 08.10.2025 को थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पडरी में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 362/24 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत है। दिनांक 19.05.2025 को थाना कछौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तकिया पतसेनी में एक घर से कुछ आभूषण व नगदी चोरी की गयी थी। जिसके संबंध में थाना कछौना पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 305 (ए)/331 (4) बीएनएस पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा अभियुक्त एक कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर थाना कछौना जनपद हरदोई की गिरफ्तारी हेतु 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। हरदोई जनपद में अपराध की रोकथाम, चोरी/नकबजनी/लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली कछौना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर थाना कछौना जनपद हरदोई की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्रातंर्गत घटित विभिन्न चोरी की घटनाओं में वांछित अभियुक्त कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर सुठेना कीरतपुर मार्ग से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर कछौना पुलिस ने सुठेना-कीरतपुर मार्ग पर पहुंचकर कीरतपुर कुड़ा गांव के निकट घेराबंदी की, तो तत्समय एक व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, तो उपरोक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया, तो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिससें अभियुक्त कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर कोतवाली कछौना जनपद हरदोई के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त कपिल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस . 315 बोर बरामद किया गया। घायल अभियुक्त कपिल उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी कछौना ले जाया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है#
#इसी क्रम में दिनांक 27.10.2025 को थाना कछौना पुलिस ने उपरोक्त अभियोगों से संबंधित अभियुक्तगण एक निखिल उर्फ विक्रम उर्फ निक्की पुत्र सियाराम कंजड निवासी नटपुरवा कछौना जनपद हरदोई, सूरज पुत्र लक्ष्मण निवासी मोतीनगर थाना कोतवाली शहर जनपद उन्नाव, अमित कुमार वैश्य पुत्र श्रीराम वैश्य निवासी मोहल्ला कृष्णानगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई, नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य पुत्र भोलेनाथ वैश्य निवासी मोहल्ला कृष्णानगर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई, महेन्द्र कुमार सोनी पुत्र गनेश प्रसाद निवासी पश्चिमी सिवाला मन्दिर थाना व कस्बा रहीमाबाद जनपद लखनऊ को 08 जोड़ी सफेद धातु की पायल व 2,08,750 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर किया गया है#

No comments