#मैनपुरी:- पत्रकार शिवा कुमार ने बचाई 3 साल के मासूम की जान/ पत्रकार रामकिशोर वर्मा#
#मैनपुरी:- पत्रकार शिवा कुमार ने बचाई 3 साल के मासूम की जान/ पत्रकार रामकिशोर वर्मा#
#मैनपुरी:- पत्रकार शिवा कुमार ने बचाई 3 साल के मासूम की जान/ पत्रकार रामकिशोर वर्मा#
#मैनपुरी: जाको राखे साइयां मार सके न कोई ये कहावत आज सच साबित हो गई तब जब माइनर में डूब रहे एक 3 साल के मासूम बच्चे की मरते मरते जान बची#
#बुधवार की सुबह करीब 8 बजे कस्वा किशनी के मोहल्ला गढ़ी निवासी शीलू कुमार पुत्र बलवीर सिंह का 3 साल का बेटा सत्यम अपने छोटे छोटे भाइयों के साथ घर के बाहर बनी माइनर की पटरी पर खेल रहा था खेलते खेलते बो माइनर के किनारे पहुंच जाता है अचानक उसके पैर में ठोकर लगती है और वह सर के बल माइनर में गिर पड़ता है। काफी देर तक वह माइनर में तड़पता रहता है माइनर में पानी और गंदा कीचड़ उसके मुंह के अन्दर चला जाता है पास से गुजर रहा एक व्यक्ति और पड़ोसी युवती पूजा चिल्लाती है बचाव बचाव ये सुनकर पत्रकार शिवा कुमार घर से निकलते है और बिना देरी किए बिना कुछ सोचे समझे माइनर में छलांग लगा देते है और बच्चे को बाहर निकाल लिया जाता है.. हालांकि माइनर में कूदते समय पत्रकार शिवा कुमार के पैर में कांच चुभ गया और बच्चे के पेट में काफी कीचड़ चला गया पर फिहलाक वह पूरी तरीके से स्वस्थ है.. अब घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया कर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पत्रकार शिवा कुमार के नेक कार्य और बहादुरी की सराहना कर रहे है#

No comments