Breaking News

#वाराणसी:- में स्वछता नियमों का उलंघन पर लगेगा जुर्माना, पालतू कुत्तों को सड़क पर पॉटी कराने पर 500 रुपये अर्थदंड#


#वाराणसी:- में स्वछता नियमों का उलंघन पर लगेगा जुर्माना, पालतू कुत्तों को सड़क पर पॉटी कराने पर 500 रुपये अर्थदंड#

#वाराणसी: में स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम ने स्वच्छता नियमावली 2021 लागू कर दी है। नियमावली के तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क या सार्वजनिक जगह पर थूकने पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा, जबकि पालतू कुत्तों को सड़क पर पॉटी कराने पर 500 रुपये का दंड निर्धारित किया गया है। इसके अलावा नदियों और घाटों में पूजा सामग्री या कचरा फेंकने पर 750 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कुल 22 बिंदुओं पर स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर शहर की स्वच्छता और गंगा की निर्मलता बनाए रखने में सहयोग करें#

No comments