#बरेली:- 8 साल साथ रहने के बाद भी प्रेमी संग फरार हुई पत्नी तो पति ने जहर खाकर जान दी#
#बरेली:- 8 साल साथ रहने के बाद भी प्रेमी संग फरार हुई पत्नी तो पति ने जहर खाकर जान दी#
#बरेली: कैंट क्षेत्र के गांव चनेहटी में एक युवा अधिवक्ता कमल सागर ने पत्नि कोमल की बेवफाई से तंग आकर अपनी जान दे दी#
#मौके से बरामद सुसाइड नोट में अधिवक्ता ने अपनी मौत के लिए पत्नी कोमल और उसके कथित प्रेमी विशाल निवासी शामली को जिम्मेदार ठहराया है#
#सुसाइड नोट में कमल सागर ने लिखा#
#मेरी पत्नी कोमल मुझे और दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई है। मेरी मौत के जिम्मेदार यही दोनों हैं। मेरी मौत के बाद बच्चों को उनकी मां के हवाले न किया जाए#
#परिजनों के मुताबिक, अधिवक्ता पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। घटना की सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया#

No comments