Breaking News

#मैनपुरी:- शिवा को शासन से सम्मानित करने की उठी मांग/ करहल में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन#


#मैनपुरी:- शिवा को शासन से सम्मानित करने की उठी मांग/ करहल में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन#


#मैनपुरी:- शिवा को शासन से सम्मानित करने की उठी मांग/ करहल में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन#

#मैनपुरी: पत्रकार एसोसिएशन करहल की आवश्यक बैठक वरिष्ठ पत्रकार पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले की अध्यक्षता में कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमे कस्वा किशनी तीन वर्षीय मासूम की जान बचाने वाले जनपद मैनपुरी के पत्रकार शिवा कुमार को शासन द्वारा जिला स्तर राज्य स्तर एव राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने की पुरजोर मांग की गई तत्पश्चात तहसील मुख्यालय पर पहुंच जिलाधिकारी मैनपुरी के लिए उपजिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है#

#एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले ने कहा कि अनुकरणीय कार्य करने बालो की सदैव खुले मंच से प्रशंसा की जानी चाहिए किशनी के युवा पत्रकार शिवा कुमार ने तीन वर्षीय मासूम को नया जीवन देकर समाज के श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए#

#कार्यालय पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर वर्मा ने कहा कि जनपद की पत्रकार शिवा कुमार ने जिस प्रकार से तत्परता दिखाते हुए माइनर में कूद तीन वर्षीय मासूम की जान बचाई है निसन्देह प्रशंसनीय सराहनीय एवं अनुकरणीय है ऐसे में प्रशासन को मामला संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए#

#एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष सायमुल हसन ने कहा कि प्रेरणादायक कार्य करने वालों का सदैव सम्मान किया जाना चाहिए शिवा कुमार ने भी ऐसा ही कार्य कर एक समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है#

#युबा रोहित मोहित ने कहा कि अनुकरणीय सराहनीय प्रशासनीय कार्य करने वालों को शासन द्वारा सम्मान किया जाना जिससे अन्य लोगों को भी दूसरो की मदद के लिए आत्मविश्वास बढे#

#बैठक के अंत में नगर के तमाम पत्रकार साथीगण एक जुट होकर करहल तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी महोदय मैनपुरी के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह को एक ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में मासूम की जान बचाने वाले किशनी निवासी शिवा कुमार को शासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तर , राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने की मांग की गई#

#इस दौरान प्रमुख रूप से नरेश चंद्र भटेले गौरीशंकर तिवारी रामकिशोर वर्मा विवेक पांडेय सायमुल हसन नफीस अली अजय शर्मा रोहित यादव अशोक कुमार गुप्ता मोहित यादव डॉक्टर मनोज वर्मा यूनुस खान राजा फारुखी अनुज यादव आदि तमाम पत्रकार गण साथ मौजूद दिखे#

No comments