Breaking News

#हरदोई:- देहात- सेल्समैन से लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली, अरेस्ट#


#हरदोई:- देहात- सेल्समैन से लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दोनों के पैर में लगी गोली, अरेस्ट#

#हरदोई: देहात- कोतवाली इलाके में शराब सेल्समैन राहुल के साथ  बीते 17 अक्टूबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की बीती रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, मुठभेड़ में घायल बदमाश मेवाराम व अभिषेक पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम था। मौके से एक पिकअप डाला, 14 हजार की नगदी, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा और चार खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। कोतवाली देहात के सीतापुर रोड पर रंजीतपुरवा के पास यह मुठभेड़ हुई है#

#सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम इटौली पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सीतापुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और रंजीतपुरवा के पास घेराबंदी की।इस दौरान बदमाशों नें फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है#

No comments