Breaking News

#हरदोई:- किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन#


#हरदोई:- किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन#

#हरदोई: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन द्वारा डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए 05 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गन्ना, सरसों, गेहूं की बुआई का समय चल रहा है जिले में कही भी डीएपी खाद नहीं मिल रही किसान दर दर भटक रहा है। उन्होंने ने कहा कि हरदोई प्रशासन को कृषि केंद्रों व प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद की भरपूर उपलब्धता करानी चाहिए ताकि किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्राम समाज, नवीनपरती की भूमि को खाली कराई जाए किंतु यहां के कर्मचारी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य रहे है#

#ग्राम अंदा इब्राहिमपुर, महेलिया खेड़ा, अयारी में ग्राम समाज की सैकड़ों की बीघा भूमि दबंगई के चलते कब्जा कर निजी उपयोग में ली जा रही है#

#किसान कृष्णपाल ने बताया कि उनके गांव की सैकड़ों बीघा भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा करने वाले सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है। प्रदर्शन में मौजूद किसानों ने कहा कि धान की फसल की बिक्री नहीं हो पा रही है। प्रशासन को क्रय केंद्रों को बढ़ा कर किसानो की धान की फसल की सरकारी रेट पर बिक्री सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा, तहसील अध्यक्ष अमिताभ सिंह, कृष्णपाल सिंह, अलीमुदीन खान, रफ़्फन खान, नीरज सिंह, विपिन कुमार आदि किसान मौजूद रहे#

No comments