Breaking News

#हरदोई:- तो क्या रद्दी की टोकरी में चला गया मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का आदेश#


#हरदोई:- तो क्या रद्दी की टोकरी में चला गया मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का आदेश#

#पीड़ितों की शिकायतों के प्रति गंभीर नहीं हैं जिले के अधिकारी, किसान नें सीएम के जनता दर्शन में लगाई थी न्याय की गुहार#

#हरदोई: मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आख्या लगा देना जाँच अधिकारियों के लिए आम बात थी! पर अब तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर गुहार लगाने के बाद भी हरदोई में जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं, द टेलीकास्ट से तमाम पीड़ितों नें ऐसी शिकायतें साझा की हैं जो सीएम के जनता दर्शन से मार्क होकर जिला प्रशासन के पास आई हैं, पर कई माह बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। मतलब साफ है कि सीएम योगी के आदेश भी हरदोई के अधिकारी नहीं मानते#

#ताज़ा उदाहरण तहसील शाहाबाद का है। यहाँ के नई बस्ती थाना पचदेवरा निवासी प्रवेश कुमार को जब तहसील व जिले के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो वे बीते 06 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के आवास पर जनता दरबार में पेश हुए और अपने खेत पर हुए कब्जे को मुक्त कराने की फरियाद लगाई। साथ ही ये भी अवगत कराया कि खेत को कब्जामुक्त कराने के लिए तहसील के कर्मचारी रुपयों की मांग करते हैं। रुपये न देने पर किसान का भूमिधरी खेत ख़ारिज कर देने की धमकी दी गई है। जिसकी साक्ष्य के तौर पर रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है#

#मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एन.के.एस. चौहान नें डीएम हरदोई को निर्देशित किया कि खेत पर किसान का कब्जा सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश के 19 दिन बाद भी जिला प्रशासन नें कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित का कहना है कि जब मुख्यमंत्री के आदेश को भी यहाँ के अधिकारी नहीं मानते ऐसे में वह कहाँ जाए, किससे न्याय की गुहार लगाए! इस सम्बन्ध में जब द टेलीकास्ट नें एसडीएम शाहाबाद से जानकारी के लिए फोन कॉल की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की#

No comments