Breaking News

#मैनपुरी:- रात में पत्थरबाजी से परेशान महिलाएं पहुंची करहल थाने/ ब्यूरो: पत्रकार रामकिशोर वर्मा खोज जारी है. न्यूज...



#मैनपुरी:- रात में पत्थरबाजी से परेशान महिलाएं पहुंची करहल थाने/ ब्यूरो: पत्रकार रामकिशोर वर्मा खोज जारी है. न्यूज...

#मैनपुरी: बेबजह रात में ईट पत्थर फैंकने से ग्रामीण परेशान हैं जिसके चलते ग्रामीणों में फैली दहशत व्याप्त है परेशान आधा दर्जन पीड़ित महिलाऐ आज जनपद के करहल थाना कोतवाली पहुंची है जिन्होंने करहल थाना पुलिस को अपनी व्यथा सुनाते हुए शिकायत पत्र दिया है#

#करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अलाई निवासी लालवती पत्नी स्व० अतर सिंह व निर्मला पत्नी लालबाहदुर व पार्वती पत्नी कुअर बहादुर व रिन्की पत्नी धर्मेन्द्र सविता पत्नी रामभजन ने करहल थाना पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गाँव नगला अलाई में घर के पास नीरज पुत्र स्व० वावूराम का घर है। जिसमें नीरज अकेला रहता है। पीड़ित महिलाओं ने आरोप‌ लगाया कि नीरज रात को हम लोगों के घरो में ईट पत्थर फेकता है प्रतिदिन रात में पत्थर बाजी से वह अत्यधिक परेशान है। एसके चलते अब सोना भी मुश्किल हो गया है कई वार नीरज को पत्थर फेकने से रोका लेकिन वह नहीं मान रहा है। एवं गाली गलौज करने लगता है। लड़ाई झगडे को तैयार हो जाता है, बहराहल मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है#

ब्यूरो: रामकिशोर वर्मा- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments