Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावा- क्या नकली छेने की मिठास नें अधिकारियों को कार्यवाही से रोंका- छेने की नकली फैक्ट्री, नीले ड्रमों में स्टॉक, प्रशासन को सूचना के बाद भी कार्यवाही शून्य#


#हरदोई:- टड़ियावा- क्या नकली छेने की मिठास नें अधिकारियों को कार्यवाही से रोंका- छेने की नकली फैक्ट्री, नीले ड्रमों में स्टॉक, प्रशासन को सूचना के बाद भी कार्यवाही शून्य#

#हरदोई: टड़ियावा- में कई कुंतल नकली छेना के स्टॉक की सूचना डीएम, एसडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर दी जाती रही, पर कार्यवाही के नाम पर नतीजा शून्य रहा, फूड डिपार्टमेंट तो मानों जैसे सब पहले से फिक्स कर सो रहा हो। हालांकि शिकायत के बाद मिलावटखोर की जिला मुख्यालय पर दौड़ भाग जरूर बढ़ गई, पर नकली छेने के स्टॉक पर कोई आंच नहीं आई। चर्चा है कि नकली छेने की मिठास अधिकारियों को खूब भाई, यही कारण है कि किसी भी तरीके के कार्यवाही नहीं हो पाई। हमारे कैमरे में न केवल नकली छेने के स्टॉक की तस्वीरें कैद हुईं, बल्कि नकली फैक्ट्री व उसमें व्याप्त गंदगी और घरेलू गैस के दुरूपयोग की भी हकीकत बेपर्दा हो गई#

No comments