Breaking News

#हरदोई:- छापेमारी कर बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करायें/ प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी#


#हरदोई:- छापेमारी कर बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करायें/ प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी#

#हरदोई: स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेªट में आहूत जिलास्तरीय श्रम बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि जनपद के ईट भट्ठा, होटल, रेस्टोरेन्ट, फैक्ट्री आदि स्थलों पर एसडीएम, बीडीओ आदि के सहयोग से छापेमारी कर बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करायें। उन्होने कहा कि 6 से 14 आयु के बच्चों को कूड़ा बीनने आदि में संलग्न बच्चों को चिन्हित कर उनका शिक्षा विभाग के माध्यम से संबंधित विद्यालयों में शिक्षा हेतु पंजीकरण कराये तथा जो 14 से 18 वर्ष के बच्चे है उन्हेें खतरनाक कार्यो के प्रति दूर रखने हेतु जन-जागरण अभियान चलाकर उनके अभिभाविकों को जागरूक करें कि देश हित में अपने बच्चों को शिक्षित बनाये और बाल श्रम न करायें। बैठक में समिति के सदस्यों ने बाल श्रम रोकने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं समिति के अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे#

No comments