Breaking News

#लखनऊ:- पेशाब कांड में आक्रोषित लोगों नें काकोरी थाना घेरा#

#लखनऊ:- पेशाब कांड में आक्रोषित लोगों नें काकोरी थाना घेरा#

#लखनऊ: राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र में पेशाब कांड को लेकर आज भारी तादात में लोगों नें प्रदर्शन किया। थाने के बाहर से लेकर अंदर तक बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।दरअसल, बीते सोमवार रात करीब 8 बजे मोहनलालगंज क्षेत्र के निवासी रामपाल (65) तबीयत बिगड़ने के कारण मंदिर के सामने बैठ गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और इसी दौरान उनकी पेशाब छूट गई। पास की ज्वैलरी की दुकान चलाने वाला स्वामीकांत गुप्ता उर्फ पम्मू यह देखकर गुस्से में आया। वह रामपाल से गाली-गलौज करते हुए कहा कि उन्होंने मंदिर अपवित्र कर दिया#

#आरोपी ने बुजुर्ग को धमकाते हुए कहा कि मंदिर की शुद्धि के लिए पेशाब चाटो और पूरा मंदिर धो डालो। बीमारी की हालत में भयभीत रामपाल ने अपमान सहते हुए पेशाब चाटी और पूरे मंदिर परिसर को पानी से साफ किया। आरोपी ने उन्हें लात मारकर वहां से भगा भी दिया। पीड़ित रामपाल ने बताया कि मैं सांस का मरीज हूं, तबीयत खराब हुई तो मंदिर की सीढ़ियों पर बैठ गया। तब पेशाब हो गई। पम्मू आया और गाली देने लगा। बोला, इसे चाटो। मैंने डर के मारे वैसा किया। फिर बोला भाग जा, नहीं तो मारूंगा। उसने लात भी मारी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे न्याय चाहिए। जैसे मुझसे पेशाब चटवाई गई, वैसे ही आरोपी से भी वही करवाया जाए। हालांकि आरोपी द्वारा किए गए इस समाज विरोधी इस कृत्य को लेकर सभी समुदायों में आक्रोश है#

#उधर एसीपी काकोरी शकील अहमद ने द टेलीकास्ट को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी स्वामीकांत उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं। साथ ही आरोपी के परिवार को लेकर भी कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं#

No comments